Trending Quiz || किस फल को खाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं?
न्यूज हाइलाइट्स
Trending Quiz || क्विज को सवाल-जवाबों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.
क्विज के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक वरदान हैं। आज की पढ़ाई की प्रणाली इंटरनेट और क्विज से तेजी से बदल रही है। आजकल बच्चों को ट्रेंडिंग क्विज में बहुत दिलचस्पी है। हर प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण पेपर होता है, जिसमें विश्व भर से प्रश्न पूछे जाते हैं। हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो शायद आपको मदद करेंगे।
सवाल 1 – बताएं आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब 1 – दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है.
सवाल 2 – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 2 – दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.
सवाल 3 – आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
जवाब 3 – दरअसल, वो चीज है ‘चायपत्ती’ (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.
सवाल 4 -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 4 – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.
सवाल 5 – ऐसा कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब 5 – तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.
सवाल 6 – दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किस देश में हैं?
जवाब 6 – रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमालिया दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है? यहां भ्रष्टाचार, असुरक्षा, समुद्री लूट और राजनीतिक अस्थिरता इस देश के प्रमुख मुद्दे हैं.
सवाल 7 – कौन सा पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है?
जवाब 7 – हरियल पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है.
सवाल 8 – किस फल को खाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं ?
जवाब 8 – आंवला खाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं.