Chanakya Niti || इन 5 तरह के लोगों पर कभी ना करें विश्वास, भुगतने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम
न्यूज हाइलाइट्स
Chanakya Niti || समस्याएं हर किसी के साथ आती है और उसको ठीक तरह से हल करना आपके ऊपर होता है आप कैसे करते हैं. विश्वास के लायक नहीं चाणक्य नीति में कुछ लोगों के बारे में बताया है जो विश्वास के लायक नहीं होते हैं. आपको बताते हैं की इन लोगों पर आपको भूलकर भी विश्वास नहीं करनी चाहिए. पैसों के दम जो लोग अपने पैसों के दम पर सब हासिल करते हैं उनको कभी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए. नुकसान अगर आप ऐसे लोगों को अपनी बातें बताते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.
इधर की बातें उधर जो लोग इधर की बातें उधर करता है उनको भी कभी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए. बातें जो लोग गुस्से में आपकी सारी बातें दुसरों को बता देते हैं ऐसे लोगों को भी कभी अपनी बातें नहीं बतानी चाहिए. गुस्सा ऐसे लोग कभी भी गुस्सें में आकर आपकी बातें सभी को बताकर आपको विलेन बना देंगे. जो लोग मित्र बनने के लायक नहीं होते हैं उन से आपको किसी भी तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.
- आचार्य चाणक्य के इस श्लोक का मतलब है कि हमें नदियों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि नदी का बहाव कभी तेज हो सकता है और इससे हमारे प्राणों को खतरा है.
- वे कहते हैं कि शस्त्रधारियों (arms holders) का भरोसा करना भी खतरे से भरा हो सकता है. शस्त्रधारी क्रोध आने पर कभी भी सामने वाले पर हमला कर सकता है.
- वहीं, जिन जानवरों के सींग और नाखून नुकीले हों वो भरोसा जताने वाले की जान को खतरे में डाल सकते हैं. ऐसे जानवर कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है.
- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बुरे स्वभाव की महिलाओं पर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसी स्त्रियां अपना स्वार्थ पूरा कर कभी भी धोखा दे सकती हैं.
- वहीं, किसी शासकीय सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी पर भी भरोसा करने से आचार्य चाणक्य मना करते हैं.
विज्ञापन