UPSC Story || हिमाचल और हरियाणा की कमजोरी क्या है… UPSC इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, जवाब देकर बनीं अधिकारी
न्यूज हाइलाइट्स
UPSC Story || यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है. एनडीए, सीडीएस और सिविल सर्विस जैसी परीक्षा क्रैक करने के लिए बहुत से कैंडिडेट्स को सालों लग जाते हैं. वहीं, स्वर्णिम भारद्वाज की कहानी इससे कई अलग है. UPSC CDS परीक्षा में टॉप करने के बाद भी उन्होंने Civil Service के लिए अपनी सीट छोड़ दी. स्वर्णिम भारद्वाज ने साल 2022 में क्रैक की यूपीएससी परीक्षा. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 417 प्राप्त हुआ. स्वर्णिम हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं.
उन्होंने अपनी पढ़ाई यहीं से की है. स्वर्णिम भारद्वाज के पिता हरियाणा पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी DSP हैं. स्वर्णिम ने बीए इकोनॉमिक्स की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने LLB की डिग्री ली. स्वर्णिम का मॉक इंटरव्यू काफी रोचक है. उनसे हरियाणा के ताकत और कमजोरी पर सवाल पूछा गया था. इंटरव्यू में स्वर्णिम ने बताया कि हरियाणा कृषि में आगे है. कमजोरी की बात करें तो लिंग अनुपात में यह राज्य पीछे है.
विज्ञापन