viral video || चलती ट्रेन में भोजपुरी गाने पर लड़कियों ने किया ऐसा डांस, एक झटके में Instagram पर कमाये लाखों

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

viral video || चलती ट्रेन में भोजपुरी गाने पर जोरदार ठुमके लगाती दो लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  कुछ ही सेकंड की इस डांस वीडियो क्लिप को जिसने भी देखा, वो हैरान होने के साथ ही उनके कॉन्फिडेंस की भी दाद दे रहा है.  हालांकि, लड़कियों ने वीडियो के आखिर में एक ऐसा डांस मूव दिखाया, जिसे लेकर नेटिजन्स काफी भड़के हुए हैं. मूव्स देख भड़की पब्लिक वीडियो में दोनों लड़कियों को ‘राजा कईला

बियाह तू मोटा जेबा…’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है.  दिलचस्प बात यह है कि स्लीपर बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों को लड़कियों के डांस से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है.  लड़की की पहचान Jaya Jerry के रूप में हुई है. वे इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 की सेकंड रनर अप रह चुकी हैं. इस वीडियो को भले ही 84 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, लेकिन पोस्ट पर लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. वहीं बतया जा रहा है कि इस वीडियों से युवती द्वारा करीब 80 हजार रूपये कमाये हुए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती हर महीने इंस्टाग्राम से लाखों रूपये कमाती है।युवती हर दिन रील्स व वीडियों डालकर काफी पॉपलर हुई है।

देखिए वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cz8bsnJpQlf/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

विज्ञापन