Himachal News || हिमाचल में 17 साल के किशोर की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (District Kullu of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले निरमंड पुलिस थाना (Nirmand Police Station) के पोखुधार नामक स्थान में आपकी बहसबाजी के बीच एक मासूम किशोर की हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के ​खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रसन्नजीत (17) शाह पुत्र अनिल शाह (Identity Prasannajeet (17) Shah son of Anil Shah) निवासी गांव भेलागां, तहसील बलिया जिला कटिहार बिहार के रूप में हुई है। वहीं आरोपी हत्या 28 साल का युवक है। जिसकी पहचान विकास शर्मा पुत्र राज कुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आराेपी ने पोखुधार (Pukhudhar) में पानी के टैंक का निर्माण कार्य लिया हुआ है। वहीं मृतक किशोर उसके साथ मजूदरी का काम करता था। दोनों में बुधवार देरशाम को शाराब के नशे में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने किशोर के सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी हुई है। जिस कारण उसकी माैके पर ही मौत हेा गई। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हुआ है। वहीं मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है। उधर खबर की पुष्टी करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर दिया है।

विज्ञापन