skip to content

Himachal Job || हिमाचल के इस जिले में सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, 19000 तक मिलेगी तगड़ी सैलरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Job || मंडी। युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, आरटीए झबोला, जिला बिलासपुर सुरक्षा सुपरवाइजर तथा जवान के पदों पर भर्ती के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों में पात्र युवाओं (पुरुष) के साक्षात्कार आयोजित कर रही है। डीआरडीए मंडी के परियोजना अधिकारी जीसी पाठक ने बताया कि इसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक सहयोग के लिए लिखा है। कंपनी के अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए मंडी जिला में 25 नवंबर को विकास खंड कार्यालय परिसर सुंदरनगर, 27 को विकास खंड कार्यालय परिसर करसोग, 28 को विकास खंड कार्यालय परिसर धनोटू, और 29 नवंबर को विकास खंड कार्यालय परिसर जंजैहली, सराज में पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर, व 56 किलोग्राम से अधिक तथा 90 किलोग्राम से कम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 16500 से 19000 वेतनमान दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए रीजनल प्रशिक्षण केंद्र झबोला भेजा जाएगा तथा उसके उपरांत विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा कार्य के लिए तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित बीडीओ कार्यालय पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7060179415 पर संपर्क किया जा सकता है।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023