Himachal Mandi News || मंडी के सिराज घाटी में भीषण अ​ग्निकांड, दो मंजिला मकान के 16 कमरे जलकर राख

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

हिमाचल प्रदेश न्यूज

Himachal Mandi News || मंडी:  हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है। अब प्रदेश के जिला मंडी में भीषण अग्निकांड हुआ है जहां एक मकान जलकर राख के देर में तब्दील हो गया। हालांकि ग्रामीण और अग्निशमन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लगी। मामला मंडी जिले की सिराज घाटी के जंजैहली के मझाखल गांव का है।

जहाँ पुरषोत्तम और उसके दो भतीजों ओम प्रकाश और मुकेश के दो मंजिला मकान में शुक्रवार सुबह आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के चलते पूरे घर ने आग पकड़ ली। हालांकि घर में आग को फैला देख परिवार के सदस्य अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। मगर जब तक आग पर काबू पाया जा सकता तब तक दो मंजिला मकान के 16 कमरे चलकर राख हो चुके थे। इतना ही नहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि साथ लगता घर भी चपेट में आ गया। वही अग्निकांड में एक युवक झुलसा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

विज्ञापन