Chamba Pangi News || पांगी में मिंधल पंचायत में सरकारी कार्य में बाधा डालने पर महिला के खिलाफ केस दर्ज
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || विकास खंड पांगी के तहत मिंधल पंचायत में सरकारी काम में बाधा डालने पर एक महिला के खिलाफ खिलाफ पुलिस थाना पांगी में शिकायत दर्ज की गई है।बीडीओ पांगी ने पंचायत प्रधान व सचिव को मामले की गहनता से तफ्तीश कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए हैं। मिली जनकारी के अनुसार मिंधल पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सरकारी कार्य को मनरेगा में माध्यम से किया जा रहा है।
वहीं बिते दिन मनरेगा के माध्यम से पैदल रास्ते यानि फूटपाथ का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान वहां एक स्थानीये महिला द्वारा वहां पहुंचकर बहसबाजी करके कार्य का बंद करवाया हुआ है। इसके बाद बूमदेई पत्नी बृज लाल निवासी मिंधल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस थाना पांगी की ओर से जल्द पुलिस टीम मौके पर भेजी जाएगी। और मामले की जांच की जाएगी।
उपप्रधान किशोरी को नहीं है इसकी खबर || Chamba Pangi News ||
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत मिंधल के उपप्रधान किशोरी से बात की गई तो उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रधान व ग्राम सेवक द्वारा मनरेगा उक्त फूटपाथ पर लगाया गया है। इस बारे में हमें जानकारी नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है कि पंचायत के लोगों द्वारा उपप्रधान को अपना प्रतिनिधी बनाया हुआ है। लेकिन उसे पंचायत में क्या हो रहा है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन