Chamba Pangi Fire News || पांगी के कुमार पंचायत में भीषण अ​ग्निकांड, 6 परिवारों के उजड़े आ​शियाने

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi Fire News || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत कुमार में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर दो-दो मंजिले के उपरले चार मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए है। वहीं दो अन्य मकानों में भी काफी क्षति पहुंची हुई है। घटना रविवार देर शाम करीब 6:30 की बताई जा रही है। घटना में 6 परिवार प्रभावित हुए है। वहीं चार परिवारों की पूरी जमा पूंजी राख हो गई है। परिवार वालों के पास केवल पहने हुए कपड़े ही शेष बचे हुए है। उधर पंचायत के उपप्रधान की ओर से पांगी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची हुई थी।

विज्ञापन