HPPSC || हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती का रिजल्ट किया घोषित, दो साल इंतजार करने के बाद मिली सफलता
न्यूज हाइलाइट्स
HPPSC || शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने करीब दो साल बाद असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 8 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं। बता दें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में एपीआरओ (APRO) के पदों पर 5 फरवरी 2021 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 27 अगस्त, 2021 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया गया था। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स ने की है।
यहां करें चेक
HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply Online, Notification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply Online, HPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in Notification, HPPSC Recruitment 2023