Chamba Pangi News || पांगी जा रही राशन की खेप पर बिजिलेस की छापेमारी, 850 चावल की बोरियां बरामद
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (District Kullu of Himachal Pradesh) से होकर पांगी के लिए जा रही राशन की खेप पर भी अब भ्रष्टाचारियों की नजर पड़ गई है। राशन की खेप को पांगी तक पहुंचने के लिए पहले जिला कुल्लू में स्टोर किया जाता है लेकिन वहां पर भी उसे आवैध तरीके से बेचा जा रहा है। लेकिन इसकी जानकारी जब बिजनेस टीम को मिली तो शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने कल्लू के रामशीला के पास मंदिर परिसर के साथ लगते एक स्टोर में छापेमारी की गई है। जहां से पांगी 850 चावल की बोरियां बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार पिछले काफी समय से हो रहा था और इस के बारे में जब गुप्त सूचना विजिलेंस की टीम को मिली तो शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए अपना जाल बिछाया था।
और जिला कुल्लू के रामशील के समीप एक स्टोर में छापेमारी की गई जहां पर अवैध तरीके से रखा गया राशन बरामद किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल वाया कुल्लू मनाली होकर पांगी के लिए सरकार की ओर से राशन भेजी जाती है। राशन को पांगी तक पहुंचाने से पहले उसे कुल्लू में स्टोर किया जाता है जहां से ट्रक ऑपरेटर के टेंडर अवार्ड किए जाते हैं। उसके बाद घाटी के मुख्य स्टोर तक राशन पहुंचाया जाता है। लेकिन कुल्लू में ही पांगी घाटी की सप्लाई को अवैध तरीके से बेचा जाता है लेकिन आप इस पर भी विजिलेंस टीम ने अपना शिकंजा कस लिया हुआ है।
फिलहाल बिजनेस टीम ने राशन की खेप को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिजनेस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि टीम को यह सफलता उसे समय मिला जब वैष्णो माता मंदिर रामशिला के समीप एक स्टोर में छापेमारी की गई जहां पर आवैध तरीके से रखे राशन को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
विज्ञापन