Mandi Car Accident || 3 दिन में 2 बड़े हादसों से दहला मंडी जिला, खोई 9 अनमोल जिंदगियां, 13 को मिले गहरे जख्म

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Mandi Car Accident ||  मंडी: देवभूमि ​हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पिछले 72 घंटे में दो बड़े सड़क हादसे पेश आये हुए हे। दोनों हादसों में अब तक नौ लोगों की मौत हो है। वहीं पूरी हिमाचल की बात की जाए तो ​पिछले तीन दिनों में 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं मंडी के इस सड़क हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है। प्रदेश के पूर्व सीएम ने शोक जताया हुआ है। इससे पहले करवाचौथ के दिन बुधवार को मंडी के कोटली के पास बड़ा हादसा हुआ था. यहां पर शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि तीन दिन में हिमाचल में 12 लोगों की हादसों में मौत हुई है. बिलासपुर में भी करवाचौथ पर दो लोगों की मौत कार हादसे में हुई थी.

ये है हादसे का शिकार हुए लोग

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है. इसमें ड्राइवर हरिकृष्ण पुत्र दुनी चंद, गांव जस्सल, सुऱमा देवी पत्नी हरिकृष्ण, गांव जस्सल, लता देवी पत्नी अश्वनी गांव खोल्दू, कौरा देवी पत्नी महेंद्र, गांव बंदली और कलू देवी पत्नी युवराज गांव शकरिंडी की मौत हुई है. इसके अलावा, कमलेश गांव जस्सल, रीमा देवी, शकरिंडी, मनोरमा गांव शकरिंडी, और कृष्णा देवी गांव खोल्दू घायल हैं. दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.

Mandi Car Accident || 3 दिन में 2 बड़े हादसों से दहला मंडी जिला, खोई 9 अनमोल जिंदगियां, 13 को मिले गहरे जख्म
Mandi Car Accident || 3 दिन में 2 बड़े हादसों से दहला मंडी जिला, खोई 9 अनमोल जिंदगियां, 13 को मिले गहरे जख्म

विज्ञापन