SBI Nominee Facility || SBI ग्राहकों को दे रहा खास सुविधा, 1 मिनट में घर बैठे जोड़ पाएंगे नॉमिनी का नाम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

SBI Nominee Facility || भारत में आज सबसे बड़े बैंक की बात की जाए तो नंबर वन पर आता है सरकारी बैंक state Bank of India । मौजूदा समय में देश के हर कोने में state Bank of India की ब्रांच है। वही करोड़ लोगों ने state Bank of India  में अपना खाता खोला हुआ है। वही आपको बता दें जब आप state Bank of India में खाता खोलते हैं तो उसमें नॉमिनी को जोड़ना अनिवार्य रहता है। इसका लाभ यह है कि जब खाता धारक को कुछ हो जाता है तो उसके खाते में जितनी भी संपत्ति होती है वह उसे नॉमिनी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। तभी तो नॉमिनी अपने घर के ही सदस्य को रखा जाता है।

किसका नॉमिनी में नाम रख सकते हैं? || SBI Nominee Facility

वही आपको बता दें कि state Bank of India  के खाते में नॉमिनी आप केवल माता-पिता पति-पत्नी बच्चे बहन भाई या फिर अपने करीबी दोस्त को भी रख सकते हैं। इसमें हमेशा ऐसा शख्स को नॉमिनी बनाना चाहिए जिस पर आपको पूरा विश्वास हो जो अपने खाते में नॉमिनी को ऐड कर रहे हैं उसे पर आपको पूरा विश्वास होना अनिवार्य है ताकि भविष्य में आपके साथ कुछ हो जाता है तो नॉमिनी आपकी संपत्ति को सही से इस्तेमाल कर सके बैंक खाते में नॉमिनी को आप कभी भी ऐड कर सकते हैं। यहां तक कि आप किसी भी नाबालिक को भी अपना नॉमिनी जोड़ सकते हैं।

RBI ने बनाया नया नियम || SBI Nominee Facility

वहीं RBI की वेबसाइट के अनुसार, बैंकों ने सलाह दी है कि ग्राहकों से बैंक खाते में नॉमिनी को जोड़ने को कहा जाए। यदि कोई शख्स नॉमिनी भरने से मना करता है तो बैंक उसको नॉमिनी के लाभ के बारे में बताना चाहिए। यदि कोई ग्राहक इसके बावजूद नहीं भरता है तो बैंक उसको बैंक को लिखित में लेना होगा।

एसबीआई में कैसे भरें नॉमिनी || SBI Nominee Facility

SBI में आप अपने इंटरनेट बैकिंग, मोबाइल बैंकिग और शाखा में जाकर नॉमिनी के नाम को भर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से भरें नॉमिनी का नाम

इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन SBI पर लॉग इन करना होगा।

इसके बाद रिक्वेस्ट और इंक्वायरी पर क्लिक करना होगा।

ऑनलाइन नॉमिनेशन पर भी क्लिक करना होगा।

अब नॉमिनेशन को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

SBI Nominee Facility || SBI ग्राहकों को दे रहा खास सुविधा, ऐसे घर बैठे जोड़ पाएंगे नॉमिनी का नाम
SBI Nominee Facility || SBI ग्राहकों को दे रहा खास सुविधा, ऐसे घर बैठे जोड़ पाएंगे नॉमिनी का नाम

SBI YONO ऐप से ऐसे भरें नॉमिनी का नाम

इसके लिए सबसे पहले योनों ऐप को डाउन लोड करना होगा।

इसके बाद सर्विसेज और रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा।

अब आपको खाता नंबर पर क्लिक करना होगा।

अब मैनेज नॉमिनी पर क्लिक करना है।

अब आपको ड्रॉपडाउन मैन्यू में जाकर खाते नंबर का चुनाव करें।

अब नॉमिनेशन भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

विज्ञापन