Udanpari Seema: चंबा की गोल्‍डन गर्ल सीमा ने फिर रचा इतिहास, जीता एक और गोल्ड मेडल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Udanpari Seema:  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के रहने वाली Udanpari Seema  ने एक बार फिर प्रदेश का नाम वह जिला चंबा का नाम रोशन किया हुआ है। Udanpari Seema ने गोवा में हो रही 37वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Athletics Championships)  में 10 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले उड़न परी सीमा राष्ट्रीय स्तर पर कई किताब अपने नाम कर चुकी हुई है और हाल ही में हुई 37वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10000 मीटर दौड़ में सीमा ने स्वर्ण पदक जीता हुआ है।

 

Udanpari Seema: चंबा की गोल्‍डन गर्ल सीमा ने फिर रचा इतिहास, जीता एक और गोल्ड मेडल
Udanpari Seema: चंबा की गोल्‍डन गर्ल सीमा ने फिर रचा इतिहास, जीता एक और गोल्ड मेडल

Udanpari Seema की जीत पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri) ने बधाई दी हुई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हुआ है की सीमा ने अपने शानदार प्रदर्शन से हिमाचल का नाम रोशन किया हुआ है प्रदेश की यह बेटी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है हम इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं मुझे पूरा विश्वास है की सीमा भविष्य में इसी प्रकार से प्रदेश को गौरवान्वित  करती रहेगी।

 

विज्ञापन