HPPSC: हिमाचल में वेटरनरी ऑफिसर भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते है आवेदन
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला। HPPSC: हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission) ने वेटरनरी ऑफिसर (veterinary officer) के पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 4 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 थी। अभ्यर्थियों के अनुरोध के चलते आयोग ने तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर (veterinary officer) के 56 पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ये पद अनुबंध आधार पर पशुपालन विभाग में भरे जाने हैं। किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के ऑफिस में किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक फोन नंबर 0177-2624313/2639739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डीके रतन ने दी है।