Himachal Vidhan Sabha: कांगड़ा के तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में दूसरे दिन भी सियासी पारा गरमाया रहा। पहले दिन जहां सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा था, वहीं आज कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्षी विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार protest against government किया। उनका कहना है कि सरकार के फैसलों से प्रदेश में विकास का पहिया पूरी तरह से थम गया है। भाजपा विधायकों का सबसे बड़ा आरोप यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने विधायकों की ऐच्छिक विकास निधि पर रोक लगा दी है। विपक्ष का कहना है कि इस फैसले के कारण उनके विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले छोटे-मोटे development works पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। विधायकों ने मांग की है कि इस निधि को तुरंत बहाल किया जाए ताकि जनता के काम न रुकें। उनका कहना है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।
विपक्ष ने सरकार के खिलाफ खोलो मोर्चा
प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायकों ने सिर्फ विकास निधि ही नहीं, बल्कि ट्रेजरी में भुगतान बहाल करने की भी जोरदार मांग उठाई। हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर विधायकों ने अपना रोष जताया। गौरतलब है कि इस बार Vidhan Sabha Winter Session की शुरुआत ही भारी हंगामे और नारेबाजी के साथ हुई है, जो दूसरे दिन भी बदस्तूर जारी रही। सदन के बाहर की यह गर्मी सदन के भीतर भी महसूस की जा रही है। विधानसभा के अंदर आज भी पंचायत चुनावों में हो रही देरी का मुद्दा गूंजने वाला है। विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर सदन में चर्चा जारी रहेगी।

Himachal Vidhan Sabha
ट्रेजरी में भुगतान बहाल करने की भी मांग
जहां एक तरफ कांग्रेस सरकार का तर्क है कि आपदा के कारण हालात सामान्य होने पर ही Panchayat elections कराए जाएंगे, वहीं भाजपा इसे सरकार का डर बता रही है। भाजपा का आरोप है कि अपनी नाकामियों और हार के डर से सरकार चुनाव टालने के बहाने ढूंढ रही है। पंचायत चुनाव में देरी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। आज इस political debate के खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू खुद सदन में जवाब देंगे, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वहीं, जानकारी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपने निजी कारणों के चलते आज के सत्र का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

