चंबा: हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मचाने वाले चुराह के विधायक हंसराज से जुड़े यौन शोषण मामले में अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की अवधि को 27 नवंबर तक के लिए बढ़ाया हुआ है। वहीं इसी बीच जैसे ही उन्हें चार दिनों की अवधि मिली तो सोशल मीडिया पर अब उनकी एक AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर वायरल हो रही है। AI-जनित तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कथित तौर पर विधायक हंसराज और आरोप लगाने वाली युवती का AI मॉडल दिखाया गया है, जिसके पीछे पधरी जोत का बोर्ड लगा है। यह viral AI picture अब लोगों के बीच चर्चा का एक नया विषय बन गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला तब सामने आया, जब एक युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर विधायक हंसराज पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस social media allegation के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया था। युवती की शिकायत के आधार पर चंबा के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद विधायक कुछ दिनों के लिए सामने नहीं आए थे, लेकिन बाद में पुलिस के नोटिस पर पेश हुए। उन्हें पहले 22 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिली थी।

