Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के उपमंडल पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कुमार (Village Panchayat Kumar) के परमार गांव के धार से जल शक्ति विभाग की ओर से गुवाड़ी गांव के लिए चलाई गई सिंचाई कूलह परियोजना की पाइप लाईन बीच में खराब होने के कारण अब गांव के लिए खतरा बना हुआ है। इस संबंध में शिवा क्लब परमार के युवाओं ने पांगी प्रशासन को भी अगवत करवाया हुआ है। क्लब के सदस्यों का कहना है कि विभाग की ओर से गुवाड़ी गांव के लिए लगाई गई जल स्त्रोत ताशी अब गांव के लिए खतरा बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग की ओर से गुवाड़ी गांव के लिए परमार धार में िस्थत एक ताशी नामक स्थान से सिंचाई के लिए कूहल का निर्माण किया हुआ है। लेकिन बीच कूहल की लाइन खराब होने के कारण सारे पानी का प्रवाह गांव की ओर है। जिससे लैंडस्लाइड का खतरा गांव में बना हुआ है। वहीं इस कूहल के निमार्ण से गांव वासियों को एक और नुक्सान हो रहा है। जब से विभाग ने इस कूहल का निमार्ण किया हुआ है। परमार गांव के किसान अपने खेतों में प्रर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी नहीं पहुंचा पा रहा है। जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले इस किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
शिवा क्लब परमार के सदस्यों ने विभाग से मांग की हुई है कि गुवाड़ी गांव के सिंचाई कूलह का जो मुख्य स्त्रोत ताशी है वहां से पूरा पानी पहले परमार नाले में डाला जाए और उसके आगे अन्य गांव को लिए जोड़ा जाए। जिससे गांव को कोई नुकसान नहीं है। सदस्यों का कहना है कि इस बारे में कई बार विभाग को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन उसके बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं कुमार, परमार व भटौर ऐसे गांव के जो कि घाटी के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित है। ऐसे में यहां के किसान केवल मटर और आलू की फसल पर निर्भर रहते है। लेकिन इन दोनों फसलों को समय-समय पर पानी न मिलने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं कुमार पंचायत के उपप्रधान मान सिंह ने बताया कि गांव वासियों की इस समस्या को कई बार विभाग के समक्ष उठा जा चुका है। लेकिन उसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।