Montara Electric Super Cargo: बाजार में लॉन्च हुआ मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर कार्गो थ्री-व्हीलर, रेंज भी 170 km की

Montara Electric Super Cargo:  मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने भारत में लॉन्‍च किया ऐसा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर जो रेंज,सेफ्टी, लोड कैपेसिटी के साथ लॉन्च हुआ है ।  मुरुगप्पा ग्रुप के इस क्लीन मोबिलिटी ब्रांड का नया मॉडल Montara Electric Super Cargo लॉन्ग-रेंज डिलीवरी को देखकर तैयार किया है । मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर कार्गो का डिजाइन पूरी तरह भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से तैयार किया गया है।  मोंट्रा सुपर कार्गो में दी गई है 13.8 kWh की बड़ी लिथियम-आयन बैटरी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर तक की ऑन-रोड रेंज दे सकती है।

मोंट्रा सुपर कार्गो को पावरफुल 11kW मोटर से लैस किया गया है जो 70 Nm का इंस्टैंट टॉर्क देता है।  इस थ्री-व्हीलर की सबसे बड़ी खासियत है इसका लंबा व्हीलबेस और स्पेशियस ड्राइवर कैबिन और इसमें 6.2 फीट की लंबी लोड ट्रे दी गई है।  सेफ्टी के मामले में मोंट्रा सुपर कार्गो अपने सेगमेंट में एक स्टैंडर्ड सेट करता है इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, हाई परफॉरमेंस फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे कई फीचर्स से लैस है।  ग्राहक इसको तीन बॉडी वैरिएंट और चार शानदार कलर विल्कप में अपना बना सकते है।  मोंट्रा सुपर कार्गो 90 से ज्यादा शहरों में मौजूद एक्सक्लूसिव शोरूम्स में उपलब्ध है।