Mindhal Yatra 2025: पांगी (Pangi) घाटी के ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े मिंधल माता धाम (Mindhal Mata Dham) के लिए वर्ष 2025 की पहली छड़ी यात्रा (First Chhadi Yatra) बीते दिन जम्मू से रवाना होकर आज मिंधल माता धाम पहुंची। इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत भक्ति और उल्लास के माहौल में हुई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। छड़ी यात्रा जम्मू से होते हुए भद्रवाह (Bhaderwah) के रास्ते पांगी पहुंच गई है। पांगी घाटी के प्रवेश द्वार पर पहुंचने के बाद, यह यात्रा सबसे पहले लुज (Luj) गांव के प्रसिद्ध शीतला मंदिर (Sheetla Temple) पहुंची। यहां विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई।
इसके बाद छड़ी यात्रा किलाड़ (Killar) क्षेत्र के करयास पंचायत स्थित वालीन वासनी मंदिर (valeen Vasni Temple) में पहुंची। यहां भी भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां के चरणों में श्रद्धा समर्पित की। मंदिर में कुछ समय रुकने के बाद, यात्रा देर शाम मिंधल माता के पवित्र धाम के लिए रवाना होगी। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का प्रतीक बन चुकी है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष की पहली छड़ी यात्रा में करीब 30 से 40 गाड़ियों (Vehicles) में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। सभी भक्त मिंधल माता के दर्शन (Darshan) के लिए इस यात्रा का हिस्सा बने हैं। लोगों में विश्वास है कि मिंधल माता के दरबार में पहुंचकर मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।