Chamba News: भरमौर के लूणा में भीषण अग्निकांड, चार दुकानें और गाड़ी जलकर राख

Chamba News:  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के  पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर लूना पुल में बुधवार देर रात अचानक आग लगने के कारण आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई घटना में एक पिकअप गाड़ी भी जली हुई है बुधवार रात करीबन 11:00 बजे अचानक आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर से धमाके शुरू हो गए ।

इसके चलते यहां पर आधा दर्जन अस्थाई खोखे जल गए वहीं एक होटल भी इसकी जद में आ गया घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जिस पर काबू पाना नामुमकिन था ।  इसके बाद फायर ब्रिगेड खड़ामुख को सूचना दी गई जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया ।