NGEL Engineer Recruitment 2025: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बेरोजगार युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

NGEL Engineer Recruitment 2025:  अगर आप इंजीनियरिंग (Engineering) में करियर बनाना चाहते हैं, तो NGEL Engineer Recruitment 2025 आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited) द्वारा इंजीनियर (Engineer) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक ...

Published On:

NGEL Engineer Recruitment 2025:  अगर आप इंजीनियरिंग (Engineering) में करियर बनाना चाहते हैं, तो NGEL Engineer Recruitment 2025 आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited) द्वारा इंजीनियर (Engineer) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल (April 11) से 1 मई (May 1) 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि (Exam Date) जल्द ही संस्था (Organization) द्वारा घोषित की जाएगी। NGEL इंजीनियर भर्ती (Engineer Recruitment) में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों (Two Stages) में होगा । जिसमें लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी। वहीं दूसरा दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) करवाना होगा। जिसके बाद ही आप भर्ती हो पाआगे।

NGEL Engineer Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप (Step-by-Step) प्रोसेस को फॉलो करें—

  •  आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाएं।
  •  होमपेज (Homepage) पर “NGEL Engineer Jobs 2025” लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  •  एनजीईएल भर्ती अधिसूचना (NGEL Recruitment Notification 2025) और आवेदन पत्र (Application Form PDF) डाउनलोड करें।
  •  आवेदन पत्र भरें (Fill the Online Form) और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  •  शुल्क जमा करें (Pay the Fees)।
  • आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट (Submit) करें और उसका प्रिंट आउट लें।

NGEL Engineer Recruitment 2025 के ​लिए आवेदन शुल्क

NGEL Engineer Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क अभी नोटिफिकेशन पर दिया गया नहीं गया है। 

NGEL इंजीनियर भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

​Important Dates तिथि (Date)
अधिसूचना जारी (Notification Release) 26 मार्च (March 26), 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू (Online Application Start) 11 अप्रैल (April 11), 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to Apply) 01 मई (May 1), 2025 (शाम 5 बजे तक)
परीक्षा तिथि (Exam Date) जल्द घोषित होगी