Himachal Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल (Himachal) में अगले 72 घंटे तक बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) की चेतावनी जारी की हुई है। होली के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं लाहुल व चंबा के पांगी में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में विभाग की ओर से जारी अलर्ट से अगल दिनों भारी बर्फबारी होनें की पूरी संभावना जताई गई है। बीती रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) ज्यादा सक्रिय हो गया है। जिससे 16 मार्च तक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिलेगी। IMD के अनुसार कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में तेज बारिश, आंधी (Storm) और तूफान आने की संभावना है।
किन जिलों में होगी बर्फबारी और बारिश?
लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti), किन्नौर (Kinnaur), कांगड़ा (Kangra), चंबा (Chamba) और कुल्लू (Kullu) जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, सिरमौर (Sirmaur), शिमला (Shimla), मंडी (Mandi), सोलन (Solan), हमीरपुर (Hamirpur), बिलासपुर (Bilaspur), ऊना (Una), कांगड़ा (Kangra), चंबा (Chamba) और कुल्लू (Kullu) जिलों में कई स्थानों पर गरज (Thunderstorm) और बिजली (Lightning) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
15 और 16 मार्च को भारी बर्फबारी की संभावना
IMD के अनुसार, 15 और 16 मार्च को लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti), किन्नौर (Kinnaur), कांगड़ा (Kangra), चंबा (Chamba) और कुल्लू (Kullu) जिलों के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, कांगड़ा (Kangra), चंबा (Chamba) और कुल्लू (Kullu) जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मनाली (Manali), नारकंडा (Narkanda), कुफरी (Kufri), सोलंग वैली (Solang Valley) और सिस्सू (Sissu) जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 17 मार्च को सिर्फ ऊंचे कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, बाकी जगहों पर मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, 18 मार्च से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ज्यादातर भागों में फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।