Himachal News: मंडी: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक हैरान करन देने वाला मामला सामने आया हुआ है। जहां पर पिता ने जब बच्चे का मोबाइल चलाने पर डांट तो बच्चे ने खौफनाक कदम उठा लिया हुआ है। जहां 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने ब्यास (Beas) नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीती रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। उधर पुलिस व एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। ओर छात्रा की तलाश शुरू कर दी हुई है। सर्च ऑपरेशन के दौरन छात्रा का शव बरामद कर लिया।
मोबाइल (Mobile) पर डांट बनी वजह
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा के पिता ने उसे देर रात मोबाइल (Mobile) इस्तेमाल करने पर डांट दिया था। यह डांट इतनी गहरी लग गई कि उसने दुखी होकर ब्यास (Beas) नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि वह गोहर (Gohar) उपमंडल की रहने वाली थी और नॉन-मेडिकल (Non-Medical) की पढ़ाई कर रही थी।छात्रा के इस कदम से परिवार पूरी तरह सदमे में है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण डांट इतनी बड़ी घटना का कारण बन जाएगी। पुलिस (Police) मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे अन्य कारणों का भी पता लगा रही है।