नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) आलिया भट्ट इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइनों (Heroines) में से एक हैं। उनका काम लगभग हर फिल्म (Film) में जबरदस्त होता है और यही वजह है कि वह इतनी सफल (Successful) हैं। लेकिन साल 2024 (2024) में आलिया को भी एक बहुत बड़ी असफलता (Failure) का सामना करना पड़ा था। उनकी फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप (Flop) हो गई थी, जिस पर काफी विवाद (Controversy) भी हुआ था।
फिल्म के निर्देशक (Director) वसन बाला ने फिल्म की नाकामी (Failure) पर बात की थी। उन्होंने माना था कि फिल्म के फ्लॉप (Flop) होने की जिम्मेदारी (Responsibility) उनकी भी होती है। अब काफी समय बाद आलिया ने भी इस पर टिप्पणी (Comment) की है। एक पॉडकास्ट (Podcast) में आलिया ने ‘जिगरा’ (Jigra) की असफलता पर सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन संकेतों (Hints) में बात की। उन्होंने कहा, “मैं बहुत जुनूनी अभिनेता (Actor), पेशेवर (Professional), और निर्माता (Producer) हूं। मेरा फिल्मों के लिए जुनून (Passion) बहुत अधिक है।”
“काम को लेकर मेरे कुछ सपने (Dreams) हैं जो मुझे लगता है कि कभी खत्म नहीं होने वाले। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उस चीज से संतुष्ट (Satisfied) होने वाली हूं, और मुझे मेरी सोच (Thinking) और दिमाग (Mind) के बारे में यह चीज बहुत पसंद है। आलिया ने आगे कहा, “पिछले साल मेरी एक फिल्म (Film) रिलीज हुई थी जो अच्छा प्रदर्शन (Performance) नहीं कर पाई थी। उस चीज ने मुझे मेरे सपनों (Dreams) को पूरा करने की नई ताकत (Strength) दी है। यह वो चीज है जिससे मैं अपने आप को ऊर्जावान (Charged) महसूस करती हूं।”
“तो यह मेरा पेशेवर (Professional) सपना है।” आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) उनकी बेटी राहा (Raha) के जन्म के बाद पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना (Vedang Raina) भी शामिल थे, जिनकी वह रक्षक (Protective) बहन बनी थीं। वहीं बात करें उनके प्रोजेक्ट्स (Projects) की, तो आलिया यश राज (Yash Raj) के ‘स्पाई यूनिवर्स’ (Spy Universe) की फिल्म ‘आल्फा’ (Alpha) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) में नजर आने वाली हैं। दोनों ही प्रोजेक्ट्स (Projects) काफी बड़े पैमाने (Scale) पर शूट हो रहे हैं।