HPBOSE Exam: धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिलों (Tribal Districts) लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) और चंबा (Chamba) के पांगी (Pangi) में एक बार फिर से भारी बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rainfall) का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पहले हुई तीन-चार दिनों की लगातार बर्फबारी से जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त था और अब फिर से मौसम (Weather) खराब हो गया है। इस बर्फबारी के कारण बच्चों (Children) के लिए स्कूल (School) जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लाहौल-स्पीति की विधायक (MLA) अनुराधा राणा (Anuradha Rana) ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) से मांग की थी कि जनजातीय जिलों में परीक्षाओं (Exams) को रद्द किया जाए।
HPBOSE ने परीक्षाओं को किया रद्द
विधायक अनुराधा राणा (MLA Anuradha Rana) ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के सचिव (Board Secretary) को लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) और पांगी (Pangi) की स्थिति से अवगत करवाया था। हालात को देखते हुए बोर्ड ने आठ मार्च तक होने वाली परीक्षाओं (Examinations) को इन इलाकों में रद्द (Cancel) करने का फैसला लिया है।
बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित
लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall) से सड़कों (Roads) पर बर्फ जमा हो गई है, जिससे यातायात (Traffic) भी बाधित हो गया है। स्कूलों (Schools) तक पहुंचना मुश्किल हो जाने के कारण विद्यार्थी (Students) और उनके अभिभावक (Parents) चिंतित हैं। प्रशासन (Administration) ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।