Pangi Ghati Danik Patrika

News In Hindi || News Headlines Today Get Latest and ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi.

Pangi Ghati Danik Patrika

Chamba News: लोक निर्माण मंत्री ने चंबा में किया 10 करोड़ 34 लाख की 6 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण

Chamba News: फोटो: PGDP

Chamba News:  चंबा:  हिमाचल प्रदेश का सर्वांगीण व संतुलित विकास करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है तथा इस कड़ी में पिछड़े व दुर्गम क्षेत्रों को सड़क सुविधा प्रदान करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। यह बात लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य ने चंबा विधानसभा क्षेत्र के गांव रजेरा में 10 करोड़ 34 लाख रुपए की 6 सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है जबकि 4000 किलोमीटर सड़कों का सुधारीकरण व उन्नयन कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत लगभग 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा चंबा विधानसभा क्षेत्र में निकट भविष्य 9 नई सड़कों का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में किसी भी नई सड़क का निर्माण तब तक शुरू नहीं किया जाएगा जब तक कि सभी भूमि मालिक उस सड़क के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम नहीं करते। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि को यथाशीघ्र विभाग के नाम हस्तांतरित करें।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान रोजगार के 42000 नए अवसर सृजित किए हैं। इनमें से 25000 पद विभिन्न सरकारी विभागों में भरे जा रहे हैं। विभिन्न विभागों से संबंधित 12000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जबकि 12000 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा एलडीआर स्कीम के तहत शिक्षण संस्थानों में एसएमसी अध्यापकों की भर्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी रोजगार स्टार्टअप योजना के तहत प्रदेश सरकार 680 करोड़ पर खर्च करने जा रही है इस योजना में 50% अनुदान पर बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहन दिए जा रहे हैं तथा उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ अटैच कर 50 हजार रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारों को उन्हें हल करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जिला चंबा के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ-साथ इस क्षेत्र के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सागर चंद नैयर का भी अहम योगदान है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया विकास से संबंधित उनकी सभी मांगों को आगामी वित्त वर्ष के बजट में धन का प्रावधान सुनिश्चित कर पूरा किया जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने रजेरा में 2 करोड़ 11 लाख 39 हजार रूपए की लागत से कांदु- पंजोह (अप्पर पंजोह) सड़क के मैटलिंग एवं पार्किंग का उद्घाटन के अलावा 4 करोड़ 62 लाख 52 हजार रुपए से सिल्लाघ्राट ऊईल सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्य, 43 लाख रुपए से बनने वाले लिंक रोड गुवाड़, 43 लाख रुपए से बनने वाले लिंक रोड रजेरा-बेली तथा 63 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तराला- बरेही सड़क का शिलान्यास भी किया।

इससे पूर्व स्थानीय नेताओं, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय जनता द्वारा लोक निर्माण मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश हांडा तथा स्थानीय विधायक नीरज नैयर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक चंबा नीरज नैयर व उनकी धर्मपत्नी भारती नैयर, जगदीश हांडा, करतार सिंह ठाकुर, लियाकत अली खान, अमित भरमौरी, शाकिल अली शाह, विशाल बनवाल, ओम ठाकुर, रमेश राव, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास (सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधीशासी अभियंता चंबा दिनेश कुमार, सलूनी कुमुद उपाध्याय, डलहौजी अतुल शर्मा, चुवाड़ी नरेंद्र चौधरी, भरमौर भाल चंद, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Next Story