इस प्लेटफॉर्म का कई लोग गलत इस्तेमाल (Misuse) भी करते हैं। ऐसे अकाउंट्स जो स्कैम (Scam), गलत जानकारी (False Information) या गैरकानूनी काम (Illegal Work) करते हैं, उन्हें कंपनी ब्लॉक (Block) करती है। मेटा (Meta) की लेटेस्ट ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट (Transparency Report) में बताया गया है कि कंपनी ने 1 अगस्त (August) से 31 अगस्त के बीच WhatsApp ने 84.5 लाख अकाउंट्स (Accounts) को बैन किया है।
ये सभी अकाउंट्स भारतीय (Indian) हैं। नियमों के उल्लंघन (Violation) की वजह से 16.6 लाख अकाउंट्स (Accounts) को बैन किया गया है। कंपनी ने 16 लाख अकाउंट्स अपनी कार्रवाई (Action) के तहत बैन किया है। वहीं अन्य अकाउंट्स को लोगों की शिकायत (Complaint) और अन्य जांच (Investigation) के बाद बैन किया गया है। कई अकाउंट्स को वॉट्सऐप पॉलिसी (Policy) के उल्लंघन (Violation) की वजह से बैन किया गया है।
इसके अलावा थर्ड पार्टी (Third-Party) ऐप्स (Apps) का इस्तेमाल करके बल्क मैसेज (Bulk Message) या ऑटोमेटेड मैसेज (Automated Message) करने वाले यूजर्स (Users) को बैन किया गया है। वहीं स्पैमिंग (Spamming) करने वाले यूजर्स ब्लॉक (Block) हुए हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट (Account) बैन ना हो, तो इसके लिए आपको स्पैम (Spam), बल्क मैसेजिंग (Bulk Messaging) या गलत जानकारी (False Information) शेयर करने से बचना चाहिए।