Pangi Ghati Danik Patrika

News In Hindi || News Headlines Today Get Latest and ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi.

Pangi Ghati Danik Patrika

WhatsApp का बड़ा एक्शन, 30 दिन में बैन किए 84 लाख भारतीय अकाउंट्स

WhatsApp फोटो: PGDP

Big action by WhatsApp: वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग (Instant Messaging) प्लेटफॉर्म (Platform) है। इस प्लेटफॉर्म ने महज 30 दिन में 84 लाख अकाउंट्स (Accounts) को बैन किया है। ये कदम वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी (Parent Company) Meta ने उठाया है। इन अकाउंट्स को स्कैम (Scam), मिस इंफॉर्मेशन (Misinformation) और गैरकानूनी एक्टिविटी (Illegal Activity) की वजह से बैन किया गया है।दरअसल, भारतीय IT नियमों (IT Rules) के अनुपालन के लिए कंपनियां हर महीने ऐसी कार्रवाई करती हैं। वॉट्सऐप भारत (India) में एक महत्वपूर्ण इंस्टैंट मैसेजिंग (Instant Messaging) प्लेटफॉर्म है।

इस प्लेटफॉर्म का कई लोग गलत इस्तेमाल (Misuse) भी करते हैं। ऐसे अकाउंट्स जो स्कैम (Scam), गलत जानकारी (False Information) या गैरकानूनी काम (Illegal Work) करते हैं, उन्हें कंपनी ब्लॉक (Block) करती है। मेटा (Meta) की लेटेस्ट ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट (Transparency Report) में बताया गया है कि कंपनी ने 1 अगस्त (August) से 31 अगस्त के बीच WhatsApp ने 84.5 लाख अकाउंट्स (Accounts) को बैन किया है।

ये सभी अकाउंट्स भारतीय (Indian) हैं। नियमों के उल्लंघन (Violation) की वजह से 16.6 लाख अकाउंट्स (Accounts) को बैन किया गया है। कंपनी ने 16 लाख अकाउंट्स अपनी कार्रवाई (Action) के तहत बैन किया है। वहीं अन्य अकाउंट्स को लोगों की शिकायत (Complaint) और अन्य जांच (Investigation) के बाद बैन किया गया है। कई अकाउंट्स को वॉट्सऐप पॉलिसी (Policy) के उल्लंघन (Violation) की वजह से बैन किया गया है।

इसके अलावा थर्ड पार्टी (Third-Party) ऐप्स (Apps) का इस्तेमाल करके बल्क मैसेज (Bulk Message) या ऑटोमेटेड मैसेज (Automated Message) करने वाले यूजर्स (Users) को बैन किया गया है। वहीं स्पैमिंग (Spamming) करने वाले यूजर्स ब्लॉक (Block) हुए हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट (Account) बैन ना हो, तो इसके लिए आपको स्पैम (Spam), बल्क मैसेजिंग (Bulk Messaging) या गलत जानकारी (False Information) शेयर करने से बचना चाहिए।

Next Story