Kacha Badam Anjali Arora: ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड का बर्थडे बनाया खास, गिफ्ट दिया ऐसा कि सभी हैरान

Published On:

Kacha Badam Anjali Arora: ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) के गाने से फेमस (Famous) हुई अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव (Active) रहती हैं। वो अक्सर अपने नए-नए लुक (Look) से फैंस (Fans) को अपना दीवाना बना लेती हैं। अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और आकाश संसनवाल (Akash Sansanwal) काफी समय से एक-दूसरे को डेट (Date) कर रहे हैं। अंजलि ने कुछ समय पहले बताया था कि वो जल्दी शादी (Marriage) करने वाली हैं।

अंजलि ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आकाश संसनवाल (Akash Sansanwal) के जन्मदिन (Birthday) की कुछ झलकियां शेयर (Share) की हैं। अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) का बर्थडे (Birthday) बहुत धूम-धाम से मनाया है। उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी (Grand Party) रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त (Close Friends) मौजूद थे। अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आकाश को एक बड़ा और सुंदर सा घर (House) गिफ्ट (Gift) में दिया है।

फोटो (Photo) में उन्होंने पूरे घर (House) को लाइटिंग (Lighting) से सजाया हुआ है। अंजलि की इस तस्वीर (Picture) में वो आकाश के साथ एक शानदार एंट्री (Entry) करती दिख रही हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को गिफ्ट (Gift) में एक कार्ड (Card) भी दिया। अंजलि की इन तस्वीरों (Pictures) में वो अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आकाश के साथ काफी खुश (Happy) नजर आ रही हैं।

उन्होंने अपने इन खास पलों (Special Moments) को शेयर (Share) करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे (Happy Birthday) लड्डू’। अंजलि अपने रेड आउटफिट (Red Outfit) में काफी ग्लैमरस (Glamorous) लग रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आकाश संसनवाल (Akash Sansanwal) भी ब्लैक आउटफिट (Black Outfit) में काफी हैंडसम (Handsome) लग रहे हैं। अंजलि के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आकाश संसनवाल (Akash Sansanwal) एक डिजिटल क्रिएटर (Digital Creator) हैं। इनका इंस्टाग्राम (Instagram) पर बीजेपी (BJP) के नाम से एक अकाउंट (Account) भी है और इनकी भी सोशल मीडिया (Social Media) पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग (Fan Following) है।

Next Story