Virat Kohli Video: नई दिल्ली वायरल डेस्क: इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) अब कटक (Cuttack) से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंच चुकी है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी (February 12) को खेला जाएगा। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान (Captain) और स्टार बल्लेबाज (Batsman) विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला प्रशंसक कोहली को एयरपोर्ट पर गले लगा लेती है। सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards) इस नजारे को देखकर टेंशन में आ जाते हैं, लेकिन विराट कोहली बिना कोई रिएक्शन दिए आगे बढ़ जाते हैं।
कोहली का वायरल वीडियो
जब भुवनेश्वर (Bhubaneswar) एयरपोर्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) पहुंचे, तो वहां सुरक्षा (Security) के कड़े इंतजाम किए गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कोहली अपना बैग (Bag) लेकर एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं। इसी दौरान बड़ी संख्या में फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे।
इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस की तरफ देखते हैं और उनके पास जाते हैं। एक महिला प्रशंसक उनसे मिलने के लिए आगे बढ़ती है और भावुक होकर उन्हें गले लगा लेती है। कुछ सेकंड के लिए माहौल भावनात्मक हो जाता है, लेकिन कोहली मुस्कुराते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर “कोहली-कोहली” के नारे भी गूंजते हैं, जिससे माहौल और जोशभरा हो जाता है।
That Hug 🥺❤️ pic.twitter.com/nSkwhmtZUs
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 10, 2025
![Advertisement](https://pangighatidanikapatrika.in/wp-content/uploads/2025/02/ads_page-0001.webp)