नई दिल्ली: आज के समय में पूरे दुनियाभर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल Photo-Video Sharing और Messaging के लिए करते हैं। वहीं समय-समय पर मेटा अपने इस ऐप में Security और Privacy से जुड़ी अपडेट लाता रहता है। लेकिन उसके बावजूद भी लाखों यूजर साईबर हैकरों के निशानें पर रहता है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके एक ऐसी जानकारी देने जा रहे है अगर आप अपने मोबइल पर यह सेटिंग करते है तो आप सुरक्षित रह सकते है। ताकि हमारे द्वारा कई बार की गई छोटी-छोटी लापरवाहियां यूजर्स को Hackers के जाल में फंसा सकती हैं। अगर आप भी WhatsApp Settings में एक जरूरी फीचर को ऑन रखे हुए हैं, तो आपको इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए, वरना आपका Data Hack हो सकता है और फोन पर Cyber Attack का खतरा बढ़ सकता है।
कैसे बढ़ सकता है Cyber Threat?
Cyber Criminals अक्सर Fake Links, Virus-Infested Files या Spyware भेजकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर आपके WhatsApp में Auto-Download Media फीचर ऑन है, तो कोई भी Malware या Virus File बिना आपकी परमिशन के डाउनलोड हो सकती है। इससे आपके फोन का पूरा Personal Data हैकर्स तक पहुंच सकता है, जिससे आपको Banking Fraud, Data Theft और अन्य Cyber Crimes का सामना करना पड़ सकता है।
WhatsApp की इस सेटिंग को तुरंत करें बंद!
अगर आप अपने WhatsApp को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके इस Feature को तुरंत बंद कर दें।
- WhatsApp Open करें।
- स्क्रीन के ऊपर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
- Settings Option चुनें।
- Chats Section में जाएं।
- Media Visibility टॉगल को Off कर दें।
इस फीचर को बंद करने से क्या होगा?
✅ WhatsApp पर आने वाली कोई भी File, Photo या Video बिना आपकी अनुमति के Download नहीं होगी।
✅ Malicious Files और Virus से आपका Phone Secure रहेगा।
✅ आपके Personal Data की सुरक्षा होगी, जिससे Chats & Media Hack होने का खतरा कम होगा।
WhatsApp का यह फीचर देखने में Convenient लगता है, लेकिन Cyber Security के नजरिए से Risky भी हो सकता है। इसलिए अगर आपने अब तक Media Visibility Feature ऑन कर रखा है, तो इसे तुरंत Disable कर दें।
WhatsApp पर कभी न करें ये 3 गलतियां!
❌ Unknown Links पर क्लिक करने से बचें।
❌ किसी भी अनजान Number से आई File को डाउनलोड करने से पहले Verify करें।
❌ WhatsApp Scam Messages से सतर्क रहें और संदेह होने पर Report करें।
अगर आप इन Security Tips को फॉलो करेंगे, तो आपका WhatsApp Account Hack होने से बच सकता है और आपका Personal Data पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।