WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Jio 5G Unlimited Data Plan: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, जिसमें मिलता है डेली 1GB डेटा और बहुत कुछ

Jio 5G Unlimited Data Plan: फोटो: PGDP

Jio 5G Unlimited Data Plan: Jio अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) में कई तरह के रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) ऑफर करता है। कंपनी सस्ते और महंगे, दोनों तरह के रिचार्ज ऑप्शंस (Recharge Options) उपलब्ध कराती है, ताकि हर यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान मिल सके।

Jio का सबसे सस्ता 1GB डेली डेटा प्लान
अगर आप डेली डेटा (Daily Data) वाला सस्ता प्लान चाहते हैं, तो Jio का 209 रुपये का प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस प्लान में 22 दिनों (22 Days) की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, जिसका आप पूरा फायदा उठा सकते हैं।

डेली 1GB डेटा (Daily 1GB Data) मिलेगा, जिससे आप इंटरनेट चला सकते हैं। इतना ही नहीं आपको  अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा भी मिलेगी। जिसमें रोजाना 100 SMS (Daily 100 SMS) भेज सकते हैं। Jio TV, Jio Cinema (Jio सिनेमा) और Jio Cloud (Jio क्लाउड) का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में Jio Cinema का प्रीमियम एक्सेस (Premium Access) भी दिया जाएगा।

अगर आपके डेली डेटा लिमिट (Daily Data Limit) खत्म हो जाती है, तो आपको 64Kbps स्पीड (Speed) पर इंटरनेट मिलेगा। हालांकि, इस प्लान में Unlimited 5G डेटा (Unlimited 5G Data) नहीं मिलेगा। अगर आप ज्यादा वैलिडिटी (Validity) वाला प्लान चाहते हैं, तो 249 रुपये (₹249 Plan) का प्लान ट्राई कर सकते हैं। इसमें आपको 28 दिनों (28 Days) की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें डेली 1GB डेटा (Daily 1GB Data) अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) रोजाना 100 SMS (Daily 100 SMS) अन्य एडिशनल बेनिफिट्स (Additional Benefits) भी मिलते है।

Next Story