CSK full Squad for IPL 2025: नई दिल्ली: IPL 2025 में Chennai Super Kings (CSK) ने एक मजबूत टीम तैयार की है। जो फ्रेंचाइजी (Franchise) को उसकी छठी ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकती है। टीम के स्क्वाड (Squad) पर नजर डालें तो CSK ने अपनी ओपनिंग जोड़ी को बरकरार रखा है, जिससे उन्हें तेज शुरुआत (Fast Start) मिलने की पूरी उम्मीद है। आइए चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी के बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
IPL 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। लेकिन अपने स्टार ओपनर (Opener) डेवॉन कॉन्वे को रिलीज कर दिया था। हालांकि, CSK ने कीवी (Kiwi) बल्लेबाज के लिए नीलामी में RTM कार्ड का इस्तेमाल किया और उन्हें फिर से टीम में शामिल कर लिया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि IPL 2025 में कॉन्वे और गायकवाड़ की जोड़ी एक बार फिर से ओपनिंग करेगी, क्योंकि इससे पहले भी ये जोड़ी शानदार प्रदर्शन (Performance) कर चुकी है।
गायकवाड़ और कॉन्वे के आंकड़े कैसे हैं?
डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2022 में मिलकर 7 मैचों में ओपनिंग की थी, जिसमें उन्होंने कुल 359 रन जोड़े थे। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी साझेदारी (Partnership) 182 रनों की रही थी। वहीं 2023 में इस जोड़ी ने 15 मैचों में ओपनिंग की और कुल 889 रन बनाए। इनमें से सबसे बड़ी साझेदारी 141 रनों की रही। हालांकि, IPL 2024 में कॉन्वे फिटनेस (Fitness) कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। मगर अब वह वापस आ गए हैं और CSK के लिए एक बार फिर मजबूत साझेदारी बनाने को तैयार हैं।
IPL 2025 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड
MS Dhoni, Ravindra Jadeja, Shivam Dube, Matheesha Pathirana, Ruturaj Gaikwad, Noor Ahmad, Ravichandran Ashwin, Devon Conway, Syed Khaleel Ahmed, Rachin Ravindra, Anshul Kamboj, Rahul Tripathi, Sam Curran, Gurjapneet Singh, Nathan Ellis, Deepak Hooda, Jamie Overton, Vijay Shankar, Vansh Bedi, Andre Siddharth, Shreyas Gopal, Ramkrishna Ghosh, Kamlesh Nagarkoti, Mukesh Choudhary, Shaikh Rasheed.