WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

SBI Patrons FD Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए वरदान बनी SBI की ये स्कीम, निवेश करने के बाद मिलेगा 6 लाख तक का मुनाफा

SBI Patrons FD Scheme फोटो: PGDP

SBI Patrons FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) यानी SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक (Government Bank) है। SBI द्वारा अपने ग्राहकों को निवेश (Investment) करने के लिए कई तरह की स्कीम (Scheme) ऑफर की जा रही हैं, जिसमें निवेशक (Investor) निवेश कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए SBI द्वारा कई स्पेशल स्कीम (Special Scheme) चलाई जा रही हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आज हम आपको SBI की एक ऐसी स्कीम (Scheme) के बारे में बताएंगे, जिसमें सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) निवेश करके लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम (SBI Patrons FD Scheme) की।

SBI Patrons FD Scheme: कितना फायदा होता है। 
SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम (SBI Patrons FD Scheme) SBI बैंक (SBI Bank) द्वारा केवल सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) लोगों के लिए शुरू की गई है यानी इस स्कीम (Scheme) में केवल 80 साल (80 Years) या उससे ज्यादा उम्र के लोग ही निवेश (Investment) कर सकते हैं। इस स्कीम (Scheme) में सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) केवल 1000 रुपये (1000 Rupees) से अपना निवेश (Investment) शुरू कर सकते हैं। वहीं अधिकतम निवेश (Investment) की लिमिट (Limit) 3 करोड़ रुपये (3 Crore Rupees) है। स्कीम (Scheme) में निवेश अवधि (Investment Duration) की बात करें तो इस स्कीम (Scheme) में 7 दिन (7 Days) से लेकर 10 साल (10 Years) तक की अवधि में निवेश (Investment) किया जा सकता है।

SBI Patrons FD Scheme की ब्याज दरें (Interest Rates)
SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम (SBI Patrons FD Scheme) की खास बात इसकी ब्याज दरें (Interest Rates) हैं। इस स्कीम (Scheme) में सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) को पूरे 7.60 प्रतिशत (7.60 Percent) की दर से रिटर्न (Return) मिलता है, जो इस स्कीम (Scheme) की सबसे खास बात है। अगर आप SBI पैट्रन्स एफडी स्कीम में पूरे 5 साल के लिए 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर पूरे 21,85,62 रुपये मिलेंगे. इसमें 6,85,621 रुपये केवल आपके ब्याज के होंगे.

Next Story