WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Samsung Galaxy F16: 15 हजार से कम में आ रहा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, इस दिन हो सकता लॉन्च

फोटो: PGDP

Samsung Galaxy F16:  सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) F सीरीज से जुड़ी डिटेल्स लगातार लीक हो रही हैं। खबर है कि इस सीरीज के तहत कंपनी Samsung Galaxy F16 और Samsung Galaxy F06 को पेश करने वाली है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक सटीक लॉन्च तिथि (Launch Date) का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Galaxy F16 के स्पेसिफिकेशन (Specifications) और कीमत को टिपस्टर ने लीक कर दिया है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन (Smartphone) देश में इसी महीने लॉन्च होगा।

लीक की मानें तो अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) F16 मीडियाटेक डाइमेंसिटी (MediaTek Dimensity) 6300 चिपसेट (Chipset) से लैस होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) यूनिट होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) शामिल होगा। गैलेक्सी F16 के गैलेक्सी A16 5G (Galaxy A16 5G) के रीब्रांडेड वर्जन (Rebranded Version) होने की संभावना है।

भारत में Samsung Galaxy F16 की कीमत 
टिपस्टर देबयान रॉय (Debayan Roy) (@Gadgetsdata) ने एक्स (X) पर गैलेक्सी एफ16 (Galaxy F16) की प्राइस रेंज का सुझाव दिया है। पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट (Handset) की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी। बता दें कि गैलेक्सी A16 (Galaxy A16) को भारत में अक्टूबर 2024 में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy F16 के फीचर्स 
गैलेक्सी F16 में 90Hz रिफ्रेश रेट (90Hz Refresh Rate) के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले (6.7-inch Full-HD+ AMOLED Display) होने की खबर है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम (LPDDR4X RAM) के साथ मीडियाटेक (MediaTek) के 6nm डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर (Dimensity 6300 Processor) है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा (Primary Camera), 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा (Ultra Wide-Angle Camera) और एक तीसरा सेंसर (Sensor) शामिल होगा, जिसकी डिटेल्स अभी नहीं मिली हैं।

सेल्फी और बैटरी
सेल्फी (Selfie) और वीडियो चैट के लिए Samsung Galaxy F16 को 13-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा (Front Camera) से लैस करने की संभावना है। यह 25W फास्ट चार्जिंग (25W Fast Charging) को सपोर्ट कर सकता है। बताते चलें कि गैलेक्सी A16 (Galaxy A16) में भी यही स्पेसिफिकेशन (Specifications) हैं।

Next Story