Jeet Adani-Diva Shah Wedding: गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) और दिवा जैमिन शाह (Diva Jamin Shah) शादी के बंधन (Wedding Bond) में बंध गए हैं। इन दोनों की सगाई (Engagement) 14 मार्च 2023 को हुई थी, और 7 फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad) में आयोजित समारोह (Ceremony) में उन्होंने सात फेरे (Wedding Rituals) लिए।
इस शादी समारोह (Wedding Event) में अडानी फैमिली (Adani Family) और दिवा के परिवार (Family) के अलावा उनके करीबी दोस्त (Close Friends) और रिश्तेदार (Relatives) शामिल हुए। शादी की तस्वीरें (Photos) भी सामने आ गई हैं, जिसमें दिवा लाल जोड़े (Red Bridal Dress) में बेहद खूबसूरत (Beautiful) दिख रही हैं। अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित शांतिवन (Shantivan) में संपन्न हुई इस शादी में गौतम अडानी (Gautam Adani) अपनी पत्नी (Wife) और बेटे-बहू (Son-Daughter-in-law) के साथ मुस्कुराते (Smiling) नजर आए। इस मौके पर स्टेज एंट्री (Stage Entry) भी खास रही, जिसका वीडियो (Video) भी सामने आ गया है।
शादी के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी तस्वीरें (Photos) शेयर कीं। उन्होंने लिखा, “परमपिता परमेश्वर (Almighty God) के आशीर्वाद (Blessings) से जीत और दिवा विवाह के पवित्र बंधन (Sacred Bond) में बंध गए हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि यह एक छोटा (Small) और अत्यंत निजी समारोह (Private Ceremony) था, इसलिए सभी शुभचिंतकों (Well-wishers) को आमंत्रित (Invite) नहीं कर सके। इसके लिए उन्होंने क्षमा (Apology) मांगी। बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी के अवसर पर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सेवा का संकल्प लिया और सामाजिक कार्यों (Social Work) के लिए 10,000 करोड़ रुपये (₹10,000 Crore) दान किए। यह धनराशि स्वास्थ्य सेवा (Healthcare), शिक्षा (Education) और कौशल विकास (Skill Development) पर खर्च की जाएगी।