Chamba News: चंबा: जिला चंबा के थाना तीसा के तहत जसौरगढ़-चंबा मार्ग पर शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरे नाले में जा गिरी, जिस कारण कार में सवार एक व्यक्ति व एक महिला की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय रूपा देव पत्नी अशोक कुमार निवासी गांव कुठेड डाकघर दियोला तहसील चुराह जिला चंबा व 53 वर्षीय, भूरी सिंह पुत्र टासी राम निवासी गांव कुठेड डाकघर दियोला तहसील चुराह जिला चंबा के तौर पर हुई है। जबकि, 45 वर्षीय प्रेम लता पत्नी होशियार सिंह निवासी गांव कुठेड डाकघर दियोला तहसील चुराह जिला चंबा गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया। दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी एक चालक परषोतम लाल ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह शुक्रवार को अपनी टैक्सी में सवारियों को बग्गा में छोड़कर वापस जसौरगढ़ की तरफ आ रहा था। उसके आगे एक कार नंबर एचपी-44-4291 चल रही थी। जब का मलेड नाला के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। लेकिन, जब कार खाई में गिरी तो एक महिला प्रेम लता सड़क से निचली तरफ ही छिटक कर अलग गिर गई। इस दौरान उसके सिर से खून बह रहा था। ऐसे में टैक्सी चालक ने देर न करते हुए उसे एक गाड़ी में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसौरगढ़ में उपचार के लिए भेजा। इसके बाद टैक्सी चालक ने पुलिस को भी सूचित करने के साथ ही ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीण कार के साथ नाले में गिरे चालक व महिला को बचाने के लिए उतरे। लेकिन, जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो चालक भूरी सिंह व महिला रूपा की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शवों को सड़क तक पहुंचाया। इतनी देर में पुलिस की टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यान दर्ज किए।साथ ही शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें स्वजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान से कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी। वहां पर न तो कोई पैरापिट था और न ही कोई क्रैश बैरियर था। यदि यहां पर पैरापिट या क्रैश बैरियर लगा होता तो शायद कार गहरे नाले में गिरने से बच सकती थी। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि जरौरगढ़-चंबा मार्ग पर शुक्रवार सुबह के समय एक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिरी गई, जिस कारण उसमें सवार चालक व महिला की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।