Himachal News: धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला से (Dharamshala) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुधीर शर्मा(Sudhir Sharma) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में विधायक के निजी सचिव शुभम सूद(Shubham Sood) ने इस मामले को लेकर धर्मशाला पुलिस थाना(Dharamshala Police Station) में शाम को मामला दर्ज किया हुआ है। उन्होंने धमकी भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई हुई है।
धमकी पत्र का नहीं मिला सुराग
शिकायतकर्ता के अनुसार आज दोपहर को सुधीर शर्मा के रक्कड़(Rakkar) स्थित घर पर एक चिट्ठी मिली। जिसमें विधायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह चिट्ठी किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई थी। पुलिस ने धमकी की शिकायत(Demand Threat) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साल 2024 में भी सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। तब विदेश(Abroad) में छिपे एक गैंगस्टर(Gangster) के गुर्गों ने उन्हें धमकी दी थी। उस वक्त विधायक के पर्सनल स्टाफ(Personal Staff) को विदेशी नंबर से दो बार कॉल आए थे। जिसमें उनके जीवन को खतरे की बात की गई थी। इस बार चिट्ठी(Threat Letter) के जरिए यह धमकी दी गई है। धर्मशाला पुलिस(Dharamshala Police) अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए सक्रिय है।