WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Himachal News: हिमाचल के इस जिले में 18 वर्षीय छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा लगाकर दी जान

​Himachal News:  शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला (Shimla) के मैहली (Mehli) क्षेत्र में एक 18 वर्षीय छात्रा (Student) ने अपने कमरे की बालकनी (Balcony) में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि छात्रा यहां बिन्द्रा होमस्टे (Bindra Homestay) में रह रही थी।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार  मृतका (Deceased) की बहन (Sister) अग्रेता (Agreta) ने बताया कि उनकी मां (Mother) एक दिन पहले दिल्ली (Delhi) में एक शादी समारोह (Wedding function) में गई थीं। घर (Home) पर दोनों बहनें (Sisters) अकेली थीं और अपने-अपने कमरों (Rooms) में पढ़ाई (Study) कर रही थीं। मान्या (Manya) सुबह से ही परेशान (Disturbed) लग रही थी।  लेकिन पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया।

कमरे में अकेले थी छात्रा
रात करीब 10:15 बजे मान्या (Manya) दो-तीन बार बालकनी (Balcony) में आई थाी उसके बाद फिर अपने कमरे (Room) में चली गई। कुछ देर बाद जब अग्रेता (Agreta) ने बहन (Sister) के कमरे (Room) का दरवाजा (Door) खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद (Locked) था। उसने कई बार आवाज (Voice) लगाई। लेकिन कोई जवाब (Response) नहीं मिला। घबराकर वह अपनी बालकनी (Balcony) से झांककर देखने लगी।  तब उसने देखा कि मान्या (Manya) ने दरवाजे (Door) के लोहे (Iron) के एंगल (Angle) से फंदा लगा लिया हुआ था। अग्रेता (Agreta) ने तुरंत अपनी मां (Mother) को फोन (Call) किया। कुछ ही देर में मौसी (Aunt) और अन्य रिश्तेदार (Relatives) मौके (Spot) पर पहुंचे। उन्होंने मान्या (Manya) को नीचे उतारा और फंदा (Noose) खोला। लेकिन तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी।

पुलिस (Police) कर रही जांच
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार मान्या (Manya) के माता-पिता (Parents) 2014 से अलग (Separated) रह रहे थे। वह अपनी मां (Mother) और बहन (Sister) के साथ रहती थी। फिलहाल पुलिस (Police) मामले (Case) की जांच (Investigation) कर रही है।

Next Story