skip to content

HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2025: पांगी में जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2025: फोटो: PGDP

HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2025: पांगी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जल शक्ति विभाग किलाड़ (Killar) डिवीजन ने पैरा पंप ऑपरेटर (Para Pump Operator) पैरा फिटर (Para Fitter) और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (Multipurpose Worker) के पदों पर भर्ती ​निकली हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है । इसके लिए अभ्यर्थियों को जल शक्ति विभाग मंडल किलाड़ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवाना होगा इसके अलावा अभ्यर्थी डाक के माध्यम से भी आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।

प्रदेश जल शक्ति विभाग की ओर से जारी अ​धिसूचना के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। वहीं विभाग की ओर से 4 फरवरी यानी बीते दिन मंगलवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की हुई है यदि आप इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2025 तक ऑफलाइन आप किलाड  पांगी में आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण (Post Details)

  1. पैरा पंप ऑपरेटर (Para Pump Operator)
    • पदों की संख्या: 4
    • योग्यता: मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) से इलेक्ट्रिशियन (Electrician), वायरमैन (Wireman), डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic), पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक (Pump Operator cum Mechanic) ट्रेड में सर्टिफिकेट या सरकार की स्किल डेवलपमेंट स्कीम (Skill Development Scheme) के तहत उपरोक्त ट्रेड में प्रमाणपत्र के साथ 10वीं पास (10th Pass)।
  2. पैरा फिटर (Para Fitter)
    • पदों की संख्या: 1
    • योग्यता: मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) से फिटर (Fitter) ट्रेड में सर्टिफिकेट या सरकार की स्किल डेवलपमेंट स्कीम (Skill Development Scheme) के तहत प्रमाणपत्र के साथ 10वीं पास (10th Pass)।
  3. बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (Multipurpose Worker)
    • पदों की संख्या: 1
    • योग्यता: राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास (8th Pass)।

आरक्षित वर्ग के लिए छूट (Age Relaxation): सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

यदि आप इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं तो आप अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए अधिसूचना यूआरएल पर फॉर्म दिया गया है। उसे डाउनलोड कर आप नजदीकी किसी भी फोटो स्टेट केंद्र पर इस फॉर्म को प्रिंट करवा ले और इस फॉर्म को भरकर किलाड़ में जल शक्ति विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं

आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification): यहां क्लिक करें

शेयर करें:
Next Story