skip to content

Himachal Accident News: सतलुज नदी में गिरी वाहन, दो लोग हुए लापता, रात के बाद सर्च अभियान जारी

Himachal Accident News: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सड़क हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन जारी: फोटो: PGDP

Himachal Accident News: किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर (Kinnaur) के शोंगठोंग पुल (Shongtong Bridge) के पास बीते दिन देररात को कए गाड़ी सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में कार सतलुज नदी में गिरी हुई है। हादसा शाम को करीब सात बजे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग (two people) सवार थे।  लेकिन अभी तक उनका कोई पता (trace) नहीं चल पाया है।

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (police) और परियोजना प्रबंधन (project management) की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च अभियान (search operation) शुरू किया गया। रातभर बचाव दल (rescue team) ने सतलुज नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ (NDRF) की मदद ली हुई है।

रविवार सुबह एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तलाशी अभियान तेज कर दिया हुआ है। पुलिस (police) आपदा प्रबंधन (disaster management) और परियोजना प्रबंधन (project team) की संयुक्त टीम लगातार सतलुज नदी (Sutlej River) में खोजबीन कर रही है।

Next Story