हिमाचल गवर्नमेंट अध्यापक यूनियन खंड पांगी की नई कार्यकारिणी का गठन, बोधराज को चुना प्रधान
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: जिला चंबा के जनजातिय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ (Kilar, headquarter of Pangi) में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ (Government Senior Secondary Killar) में रविवार को हिमाचल गवर्नमेंट अध्यापक यूनियन खंड पांगी द्वारा जनरल हाउस की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनूप धरमाणी की अगुवाई में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी का गठन 2023 से लेकर 2026 तक किया गया है। इसमें हिमाचल गवर्नमेंट टीचर यूनियन के राज्य कार्यकारिणी के वित्तीय सचिव परसराम व खंड सलूणी के प्रधान पवन कुमार मौजूद रहे। नव कार्यकारिणी के गठन में प्रधान के पद पर बोधराज (bodhraj) को चुना गया।
जो मौजूदा समय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक किलाड़ (Government Senior Secondary Killar) में तैनात है। वहीं सचिव के पद पर प्रवीण को चुना गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर देवराज करयूनी, वित्त सचिव के पद पर बाबूराम सुराल, उपाध्यक्ष के पद पर देशराज से सेचूनाला, प्रेस सचिव के पद पर देवराज करयास, संगठन सचिव के पद पर रविंद्र कुमार, मुख्य सलाहकार के पद पर अनूप धरमाणी को चुना गया है। वही सलाहकार के पद पर बोधराज को चुना गया है। वहीं प्रधान महिला विंग मीना कुमारी, उपाध्यक्ष वीना कुमारी (Vice President Veena Kumari) को चुना गया है।
विज्ञापन