Chamba Road Accident News: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई है। हादसा जिला चंबा के पुलिस थाना भरमौर के दायरे में आने वाले दुनाली-बतोट मार्ग पर पेश आया हुआ है। जहां पर एक पिकअप गहरे नाले में गिरी हुई है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुनाली-बतोट सड़क मार्ग पर राशन लेकर बतोट जा रही पिकअप गहरे नाले में गिरी हुई है। हादसे में याकूब पुत्र गुलाम हुसैन निवासी प्लयूर जिला चंबा की मौके पर ही मौत हो गई है। खद्दल के पास चालक पिकअप से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क से लुढ़ककर नाले में जा गिरी। पिकअप में चालक ही सवार था।
हादसे में पिकअप चालक याकूब की जान चली गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना भरमौर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।