Himachal News: चिट्टे व चरस के साथ तीन युवकों को हिमाचल पुलिस ने दबोचा, नाकाबंदी के दौरन मिली सफलता
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) द्वारा नशे के खिलाफ चलाये अभियान में लगातार सफलता हासिल की जा रही है। जिला कुल्लू पुलिस ने चिट्टे व चरस के साथ यूपी, झारखंड व राजस्थान के युवकों को गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस की टीम मनाली में गश्त पर थी। वहीं गश्त के दौरान वोल्वो बस स्टैंड के समीप दो युवकों से पूछताछ की गई
तो उन्हाेंने अपना नाम चिराग जैन (22) पुत्र आनंद जैन निवासी सीतापुरी डबल फाटक दास सरांय मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व संजय कुमार महतो (27) पुत्र सूर्यप्रसाद महतो निवासी 30D गांव लुकियां डाकघर उथसारा जिला बोकारो झारखंड बताया। जब पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर हि गिरफ्तार कर लिया हुआ है। वहीं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
मणिकर्ण में नाकाबंदी के दौरान चरस बरामद
वहीं, कुल्लू पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मणिकर्ण में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान ग्राहण रोड समीप कसोल में चरस बरामद की है। पुलिस टीम ने विराज सैनी (28) पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल सैनी गांव व डाकघर गांधीचौक राजन देसर जिला चुरु राजस्थान के कब्जा से 216 ग्राम चरस पकड़ी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मनाली व कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।
विज्ञापन