Chamba Pangi News: पांगी: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के सबसे दूर दराज गांवों मुर्छ के लोगों को 2 फीट बर्फ में तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर पीने का पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग बर्फबारी में गांव से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत के पास पीने का पानी भर रहा है । बड़ी हैरानी की बात है कि पिछले कई सालों से मुर्छ गांव के लोगों की यह समस्याएं चली आ रही है। लेकिन इसके बावजूद भी जल शक्ति विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बड़ी हैरानी की बात है कि पिछले डेढ़ महीने से गांव की ठप पड़ी पेयजल लाईन को सुचारू करने में विभाग को दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। पयेजल लाईने ठप होने के कारण लोगों के घरों में लगे नलकों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। जिन उपकरणों का इस्तेमाल ग्रामीण गोबर की गाद को गौशाला से खेत तक पहुंचाने में करते हैं। उन्हीं उपकरणों के जरिए पानी के बर्तनों को भरकर तीन किमी ढोया जा रहा है। समस्या के बारे में जल शक्ति विभाग को भी ग्रामीण अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से इस समस्या का निदान नहीं किया गया है।