चंबा के सदर विधायक की मौत की झूठी खबर पोस्ट करने पर चैनल संचालक के ​खिलाफ पुलिस ने ​शिकायत दर्ज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

चंबा:  मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एक सोशल मीडिया चैनल पर सदर विधायक की मौत की झूठी खबर पोस्ट करने पर संचालक के विरुद्ध पुलिस थाना चम्बा मे एक शिकायत दर्ज करवाई। इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए समस्त पदाधिकारियों ने उक्त चैनल संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। हिमाचल प्रदेश मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मैहरा ने बताया कि हाल मे चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर जी की माता चंचल नैयर का लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया था।

उनकी रस्म क्रिया पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  शोक संवेदनाएं प्रकट करने के लिए पंहुचे थे। इस दौरान एक चैनल के सोशल मीडिया इंटरफेस पर विधायक की माता की जगह विधायक की मौत पर शोक प्रकट करने की पोस्ट डाली गई। उन्होंने कहा कि इस पर उन्हें कई जगहों से फोन आए।

इसलिए उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों जिनमें सचिव विजय कटोच, सचिव परमजीत मैहरा, सचिव कमल सिंह, सचिव सूरत चौहान, पूर्व इंटक उपाध्यक्ष कमल सिंह, सचिव शशी मैहरा व महासचिव दीपक कुमार सहित उक्त चैनल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया। जिस पर उन्हें एस एच ओ द्वारा जांच करके जल्द कारवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने चैनल संचालक द्वारा गैर जिम्मेदाराना हरकत करने की निंदा की।

विज्ञापन