skip to content

GK Quiz In Hindi: एक लड़की से नाम पूछा तो उसने ये डेट ’12-01-2001’लिखकर दी, अब आप बताएं क्या है उसका नाम?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) में पूछे जाते हैं। हम आपके लिए एक बार फिर जीके क्विज (GK Quiz) लेकर हाजिर हैं।इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं पढ़ा या सुना होगा, लेकिन कुछ के जवाब (Answers) आप बहुत अच्छे से जानते होंगे। आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब (Answer) देने की कोशिश जरूर करें, इससे आपका जीके (GK) और भी स्ट्रॉन्ग (Strong) होगा।

सवाल – वो कौन सा फूल है, जो 12 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब –  नील कुरिंजी (Neelakurinji) एक ऐसा फूल है, जो 12 साल में केवल एक ही बार खिलता है.

सवाल – ऐसा कौन सा पक्षी है जो धरती पर नहीं रहता है?
जवाब – महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है हरियल.(Hariyal)  आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी धरती पर नहीं रखता है. इसे ऊंचे-ऊंचे पेड़ और जंगल पसंद हैं. ये अक्सर अपना घोंसला पीपल और बरगद (Peepal and Banyan) पर बनाते हैं.

सवाल – चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब – जानकारी के मुताबित चांद पर सबसे पहला गोल्फ (Golf) खेला गया था. 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर (Ellen Shepherd Golfer)  थे और वो अपने साथ गोल्फ स्टिक और बॉल्स (Golf Sticks and Balls) भी लेकर गए थे.

सवाल –  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब – जापान (Japan) का झंडा सीधा हो या उल्टा, दोनों तरफ से एक जैसा ही नजर आता है. अगर आपने इससे पहले कभी इस बात पर ध्यान न दिया हो तो अब जापीन के फ्लैग को गौर से देखिएगा.

सवाल – एक लड़की से जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने ये तारीख ’12-01-2001′ लिखकर दी, अब आप बताएं कि उसका क्या नाम है?
जवाब – दरअसल, इस तारीख को डीकोड करने पर उस लड़की का नाम लता (LATA) होगा. ’12-01-2001′ डेट को नीचे डीकोड किया गया है, आप उससे समझ सकते हैं कि कैसे ये नाम निकलकर आया-
12 = L
01 = A
20 = T
01 = A