GK Quiz In Hindi: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (Competitive Exams in India) हो, उसमें स्टेटिक जीके (Static GK) और जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं।ऐसे में इस सवालों के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके (Static GK) से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस (Practice) कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज (General Knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत (Strong) कर सकते हैं। आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी (SSC), रेलवे (Railways), बैंकिग (Banking) और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) में पूछे जाते हैं।
सवाल- तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब – एक तितली 15 दिनों (days) तक जिंदा रहती है.
सवाल – कौन सी चीज हम देख सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते?
जवाब – हम सपने (dream) देख सकते हैं, पर उन्हें छू नहीं सकते हैं.
सवाल – कौन सी चीज है, जो खाने से पहले नहीं दिखती?
जवाब – ठोकर, (stumble) जो किसी भी इंसान को खाने पहले दिखाई नहीं देती.
सवाल- इंसान के शरीर की सबसे छोड़ी हड्डी कहां होती है?
जवाब – हमारे शरीर में सबसे छोड़ी हड्डी कान (ear) में होती है.
सवाल – कब्रिस्तान के पास कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?
जवाब – कहते हैं कि कब्रिस्तान के पास इमली (Tamarind) का पेड़ लगाना चाहिए.
सवाल – मृतक के दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
जवाब – सनातन धर्म की पुरानी परंपरा के अनुसार, इंसान की मृत्यु के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोने का टुकड़ा रखा जाता है. पुराणों और शास्त्रों के अनुसार, सोना एक पवित्र धातु है, जिसे आत्मा की शुद्धि और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है और ऐसा करने से मृतक को मोक्ष मिलता है, जिससे वह बार-बार जन्म-मरण की प्रक्रिया से मुक्त होता है. साथ ही तुलसी का पत्ता और गंगाजल भी मृतक के मुंह में रखा जाता है. कहा जाता है कि इससे मृतक की आत्मा को यमदूत ज्यादा कष्ट नहीं देते है और आत्मा शरीर से बिना परेशानी के बाहर निकल जाती है. वहीं, तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. मृत्यु के समय इसका पत्ता मुंह में रखने से यमदंड का सामना मनुष्य को नहीं करना पड़ता है.