Snowfall in Sach Pass: साच-पास में बर्फबारी के कारण बगोटू व बैरागढ़ में फंसी एचआरटीसी बसें, यात्रियों को किया टैक्टियों में शिफ्ट
न्यूज हाइलाइट्स
snowfall in sach pass: पांगी: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हुई इसी बीच जिला चंबा के साच पास में बर्फबारी हुई है। समुद्रतल से 14,500 फीट ऊंचाई पर स्थित साच पास में दो इंच के करीब बर्फबारी हुई है। वहीं पांगी से चंबा आ रही एचआरटीसी बस बगोटू में ही फंस गई। बस के सभी यात्रियों को टैक्सियों में शिफ्ट किया गया। वहीं चंबा से पांगी जा रही HRTC बस बैरागढ़ में फंसी हुई है। साच में बर्फबारी के कारण HRTC की बस नहीं जा पाई। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले साच पास में इस सीजन का दूसरा हिमपात अक्तूबर माह में हुआ है।
साच-पास में सोमवार को दो इंच के करीब ताजा हिमपात हुआ है। इसके आलावा पांगी घाटी की ऊपरी चोटियों पर बर्फ पड़ने के कारण तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सोमवार को पांगी में हल्की से बारिश के साथ घाटी के उंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है। साच पास में बर्फबारी के कारण वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम खुलते ही साच पास में भी वाहनों की आना जाना जारी रहेगा । पांगी में सितम्बर 15 के बाद किसी भी समय भारी बर्फबारी होने का आदेश रहता है।
There has been snowfall in Sach pass of district Chamba. Sach Pass, located at an altitude of 14,500 feet above sea level, has received about two inches of snowfall. @ajjtaknews2 @ABPNews @ANI @Chamba@DainikBhaskar pic.twitter.com/tVW6o4H4Uv
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) October 2, 2023
अगर तापमान इसी तरह से गिरता रहा और बारिश हुई तो जल्दी बर्फबारी हो सकती है। जिससे स्थानीय लोगों की ही नहीं प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ सकती है अभी खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर और बालन लकड़ी सहित कई जरूरत की चीजें आनी हैं। वहीं पूरे प्रदेश भर में आई आपदा के बाद साचपास में पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे है। इस बार साचपास में कम पर्यटक पहुंचे हुए है।
विज्ञापन