skip to content

Gold Rate Today :1400 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने की कीमतों में भी गिरावट, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

Gold Rate Today : सोने (gold) और चांदी (silver) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव (fluctuation) देखने को मिल रहा है। बुधवार को सोने (gold price) का दाम घटकर 78308 रुपये प्रति 10 ग्राम से 78028 रुपये हो गया। वहीं चांदी (silver rate) का भाव 89800 रुपये से घटकर 88730 रुपये प्रति किलो हो गया। बुधवार को बाजार (market) ओपन होने तक यही भाव रहेगा। जैसे-जैसे इसके रेट (rates) में बदलाव होंगे हम आपको बताते रहेंगे। आगे जानिए 23 कैरेट (karat), 22 कैरेट (karat), 18 कैरेट (karat) का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर (city) में अभी क्या रेट चल रहा है।

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट (karat) के सोने (gold) का हॉलमार्क (hallmark) अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट (karat) पर 999, 23 कैरेट (karat) सोने (gold) पर 958, 22 कैरेट (karat) पर 916, 21 कैरेट (karat) पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता (purity) में शक नहीं रहता। कैरेट (karat) गोल्ड (gold) का मतलब होता है 1/24 पर्सेंट गोल्ड (gold), यदि आपके आभूषण (jewelry) 22 कैरेट (karat) के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

Gold Rate Today :
Gold Rate Today :

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर (jewelry) बनाने में 22 कैरेट (karat) गोल्ड (gold) का ही इस्तेमाल होता है और यह सोना (gold) 91.6 फीसदी शुद्ध (pure) होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने (gold) को ही 22 कैरेट (karat) गोल्ड (gold) बताकर जेवर (jewelry) को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर (jewelry) खरीदें तो उसकी हॉलमार्क (hallmark) के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड (gold) की हॉलमार्क (hallmark) 375 है तो यह गोल्ड (gold) 37.5 फीसदी शुद्ध (pure) सोना (gold) है। वहीं अगर हॉलमार्क (hallmark) 585 है तो यह सोना (gold) 58.5 फीसदी शुद्ध (pure) है। 750 हॉलमार्क (hallmark) होने पर यह सोना (gold) 75.0 फीसदी खरा (pure) है। 916 हॉलमार्क (hallmark) होने पर सोना (gold) 91.6 फीसदी खरा (pure) है। 990 हॉलमार्क (hallmark) होने पर सोना (gold) 99.0 फीसदी खरा (pure) होता है। अगर हॉलमार्क (hallmark) 999 है तो सोना (gold) 99.9 फीसदी खरा (pure) है।